पेरेंट्स केयर ट्रस्ट भारत सरकार में पंजीकृत सीनियर सिटीजन की सेवा के लिए अधिकृत संस्थान है हम 2008 से अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे है और सफलता के 16 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके है हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके छेत्र में रहकर भी हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं,सुविधाएं ,फिजियोथेरेपी सेवाएं सहज उपलब्ध हो सकें
इस समय वरिष्ठ नागरिकों में फिजियोथेरेपी संबंधी समस्याएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं भारत सरकार ने भी एन एस डी सी,स्किल इंडिया में फिजियोथेरेपी संबंधित कोर्स को शामिल किया है जिसमे फिजियो थेरेपी असिस्टेंट कोर्स,फिजियो थेरेपी टेक्नीशियन कोर्स भी शामिल किया गया है इसके अतिरिक्त यूनिवर्सिटी स्टार पर भी डिप्लोमा इन फिजियो थेरेपी तथा बैचलर ऑफ फिजियो थेरेपी कोर्स भी संचालित हो रहे है
संस्थान प्रत्येक शहर में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा प्रत्येक वार्ड स्तर पर कम से कम 1 युवा को फिजियो थेरेपी टेक्नीशियन कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान करके उसको पेरेंट्स केयर सीनियर सिटीजन केयर चरिएटेबल क्लीनिक स्थापित करके दे रही है जिसमे वरिष्ठ नागरिकों को हर तरह की फिजियो थेरेपी सेवाएं मात्र 100/ प्रतिदिन पर सहज उपलब्ध हो सकेगी थेरेपी के दौरान हर तरह का दर्द नाशक ऑयल या आयुर्वेदिक दवाएं भी पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी
प्रशिक्षण हेतु योग्यता
कोई भी युवक/ युवती
जो 12 वी पास हो इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है और एक वर्षीय प्रशिक्षण उपरांत सरकारी डिप्लोमा हासिल करने के बाद संस्थान के सीनियर सिटीजन केयर क्लिनिक पर 20 से 25 हजार रुपए तक मासिक सेवा भत्ता प्राप्त कर सकता है प्रशिक्षण आवेदन के लिए आधार कार्ड कॉपी ,1 फोटो , शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आप हमे 73095 37677 पर भेज सकते हैं कोर्स ज्वाइनिंग के लिए आपको मात्र 2500/डोनेशन संस्थान में जमा कराना होगा इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की कोई फीस पूरे वर्ष आप से नही ली जायेगी
यदि आप अपने छेत्र मे रहकर बुजुर्गो को अपनी सेवाएं प्रदान करके 25000/ प्रतिमाह की सीधी नौकरी की गारंटी भी चाहते है तो आज ही ज्वाइन करें संस्थान की ओर से ज्वाइनिंग के समय एक फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर ड्रेस अप्रोन, एडमिशन आईडी कार्ड,एक पुस्तक हैंड बुक ऑफ फिजियोथेरेपी के साथ फुल सिलेबस और 20 वीडियो क्लास प्रति माह आपको प्रदान की जायेगी
प्रत्येक माह में 2 दिवसीय प्रैक्टिकल प्रैक्टिस प्रशिक्षण भी आपको प्रदान किया जायेगा जिसमे आपको फिजियो थेरेपी टेक्नीशियन कोर्स प्रैक्टिकल प्रैक्टिस के साथ साथ आरोग्य भारत कार्यक्रम केलिए कार्य करने के लिया अधिकृत किया जायेगा जिस के माध्यम से आप कम से कम 15000/ प्रतिमाह प्रथम माह से ही कमा सकेंगे इस बात की संस्थान गारंटी देता है प्रशिक्षण के दौरान ही आमदनी पाने की व्यवस्था संस्थान ने इस लिए प्रदान की है ताकि आप को आर्थिक रूप से भी मजबूती प्रदान की जा सके और आप कभी भी आर्थिक रूप से परेशान न हो
+91 73095 37677
info@arogyabharatnews.com
HEAD OFFICE
2/4 SHERIFA SAHUL COMPLEX
THITTUVIAI
KANNIYA KUMARI
TAMIL NADU INDIA
Branch office
1 FEROZEPUR PUNJAB
2 BAHRAICH UTTAR PRADESH